श्यामलींन भक्त शिरोमणि महंत श्री आलूसिंह जी महाराज जी के पड़पौत्र महाराज श्री श्याम सिंह जी चौहान जी का जन्म 12 अक्टूबर 1993 को जूणसिया गाँव जो की खाटू धाम से 10 किलोमीटर की दुरी पर महंत श्री मोहनदास जी चौहान जी तथा माता श्री कमलेश कंवर जी के घर पर हुआ महाराज श्री श्याम सिंह जी चौहान बचपन से ही श्री श्याम बाबा की भगति में लींन है वर्तमान में श्री खाटू श्याम जी मन्दिर में पुजारी व श्री श्याम प्रभु जी की स्नान सेवा,श्री श्याम बाबा जी की तिलक सेवा,श्री श्याम बाबा जी की श्रृंगार सेवा को बड़े भाव से निभा रहे है
महाराज श्री श्याम सिंह जी श्री श्याम प्रभु के संकीर्तनो के माध्यम से श्री श्याम प्रभु का गुणगान देश-विदेश में कर रहे है वर्तमान में महंत श्री आलूसिंह जी के द्ववारा रचित भजन रूपी महामंत्रो को महाराज श्री श्याम सिंह जी चौहान अपनी अमृत-तुल्य वाणी से सभी भक्तों तक पहुँचा रहे है और सभी भक्तों का कल्याण कर रहे है।